IPL 2025 Playoffs Race: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए प्लेऑफ का पूरा समीकरण लेकर आए हैं. आइए जानते हैं किन टीमों का चांस सबसे ज्यादा है.
IPL 2025 Playoffs Race: आईपीएल 2025 अपने अपने आखिरी पड़ाव की तरफ है. अब तक 56 मैच पूरे हो चुके हैं. प्लेऑफ की तस्वीर अभी भी साफ नहीं हुई है. हालांकि 10 में से 3 टीमों का सफर पूरी तरह खत्म हो चुका है. 2 अधर में लटकी हैं, जबकि 5 के बीच अब असली लड़ाई होनी है. बचे हुए मैच बेहद रोमांचक हो सकते हैं. अब करो या मरो वाली बाजी देखने को मिलने वाली है. 25 मई को सीजन का खिताबी मैच होना है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं और किनका पत्ता साफ हो चुका है.
प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं यह 5 टीमें
- GT- 11 मैचों में से 8 जीत चुकी है. अभी उसे 3 मैच और खेलना है. फिहाल 16 अंकों वाली ये टीम 22 अंक तक पहुंच सकती है, इसके लिए उसे बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. यह तय है कि जीटी प्लेऑफ में जा रही है, क्योंकि एक जीत उसे टॉप 4 में ले जाएगी.
- RCB- 11 मैचों में से 8 जीत दर्ज करने वाली आरसीबी के पास 16 अंक हैं. बचे हुए 3 मैच जीतकर ये टीम भी 22 अंकों तक पहुंच सकती है. एक जीत उसे प्लेऑफ में एंट्री करा देगी. टीम चाहेगी कि वो सभी मैच जीतकर नंबर एक पर फिनिश करे.
- पंजाब किंग्स- ये टीम 11 में से 7 मैच जीत चुकी है. 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद पंजाब 21 अंक तक पहुंच सकती है, इसके लिए बचे हुए तीनों मैच जीतना जरूरी होगा.
- मुंबई इंडियंस- 12 मैचों में से 7 जीत दर्ज चुकी एमआई की टीम भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. ये टीम 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. उसे बचे हुए दोनों मैच जीतना जरूरी है. एक जीत भी उसके लिए प्लेऑफ का रास्ता खोल सकती है.
- दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल की कप्तानी वाली इस टीम ने 11 में से 6 मैच जीते हैं. अभी 3 मुकाबले बचे हुए हैं. 13 अंकों वाली ये टीम 19 अंत तक पहुंच सकती है, इसके लिए उसे तीनों मैच जीतना होंगे. बिना कोई टेंशन के प्लेऑफ में जाने के लिए दिल्ली को कम से कम 2 मैच जीतना होंगे, वो भी बड़े अंतर से.
बाहर होने की कगार पर ये 2 टीमें
- केकेआर- ये टीम 12 में से 6 मैच हार चुकी है. 5 जीत के साथ उसके पास 11 अंक हैं. बचे हुए 2 मैच जीतने के बाद भी केकेआर प्लेऑफ में नहीं जा सकती. इसलिए एक तरह से उसका सफर खत्म हो गया है.
- लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत की कप्तानी वाली ये टीम अब तक 11 में से 6 मैच हार चुकी है. उसके तीन मैच बचे हैं. अगर तीनों मैच जीत भी जाती है तो 16 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में एंट्री हो सकती है, एक हार इस टीम का सफर खत्म कर सकती है.
यह 3 टीमें पूरी तरह बाहर
- सनराइजर्स हैदराबाद- 11 मैचों में 7 हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर है.
- राजस्थान रॉयल्स- 12 मैचों में 9 हार के साथ टॉप 4 की रेस से बाहर हो गई है.
- CSK- 12 मैचों में से 9 हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H