पटना. ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन केंद्र सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्रालय ने तमाम जानकारी साझा की. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत विपक्ष के सभी नेता शामिल हुए. इधर, बैठक के बाद राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जब देश की सुरक्षा की बात आती है, तो पूरा देश एकजुट होता है. चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, हम सब एक हैं. देश है तो हम हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपने सशस्त्र बलों की वजह से सुरक्षित हैं और हमें उन पर पूरा भरोसा है.”
भारतीय सेना ने ही पाकिस्तान के दो टुकड़े किए
तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय सेना ने कई बार इतिहास रचने का काम किया और सेना ने ही पाकिस्तान के दो टुकड़े किए. पाकिस्तानी आर्मी को सरेंडर भी कराया, कई युद्ध भी हराया. हम सभी लोग सरकार के साथ हैं. भारतीय सेना पर हम लोगों को गर्व है. नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि जिन आतंकवादियों ने देश को नुकसान पहुंचाने का काम किया है, उनको मुंह तोड़ जवाब देने के लिए केंद्र सरकार जो निर्णय ले, हम उनके साथ हैं.
पत्रकारों के सामने हाथ जोड़े तेजस्वी
तेजस्वी ने उन्होंने मीडिया (पत्रकारों) से भी हाथ जोड़कर निवेदन भी किया है. उन्होंने मीडिया कवरेज को लेकर कहा कि भारत सरकार ने जो गाइडलाइन निकाली है, उसका पालन करें. हम लोग भी साथ दे रहे हैं और आप लोग भी साथ दें. उन्होंने कहा कि कई मीडिया चैनलों में हमने देखा कि हमारी क्या स्ट्रैटजी है, हमारा कहां, नेवी-आर्मी और एयरफोर्स का डिप्लायमेंट है, वो दिखाया जा रहा है.
संवदेशनशील पत्रकारिता होनी चाहिए
तेजस्वी यादव ने कहा कि सेना में जो लोग हैं वो किसान के बच्चे हैं. जो देश की रक्षा कर रहे हैं. एक संवेदनशील पत्रकारिता होना चाहिए. व्यूज की आड़ में ऐसी चीजे न दिखाई जाए, जिससे हम लोगों को नुकसान हो.
इसे भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गिरिराज सिंह और मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान, पाकिस्तान ने बदला लेने की दी है गीदड़ भरी धमकी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें