Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब चौतरा का खेड़ा गांव से माटुंदा गांव जा रही बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली रास्ते में पलट गई। ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। हादसे में मृतकों में एक 8 वर्षीय बच्ची किरण (पुत्री बनवारी) और चार महिलाएं ज्योति (पत्नी बनवारी), शांति बाई, कृष्णा और कोमल शामिल हैं।

बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा के अनुसार, स्टेट हाईवे पर गेंडोली और रायथल थाना क्षेत्रों की सीमा पर एक बाइक को बचाने की कोशिश में ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर और एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को कोटा रेफर किया गया है, बाकी का इलाज बूंदी जिला अस्पताल में चल रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला गया। 108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के वक्त कई लोग करीब आधे घंटे तक ट्रॉली के नीचे दबे रहे। ट्रॉली को सीधा कर जब्त कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सभी शवों को मोर्चरी में रखा गया है।
समाजिक कार्यक्रम में जा रही थी बारात
बताया गया है कि माटुंदा गांव में बैरवा समाज का सम्मेलन था, जहां लक्ष्मी नामक युवती की शादी थी। बारात में शामिल सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से सम्मेलन स्थल की ओर जा रहे थे, लेकिन यह खुशी का माहौल दर्दनाक हादसे में बदल गया।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया