शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल नगर निगम के एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। बताया गया कि वह अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान था। जिसके चलते यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं मृतक के भाई का आरोप है कि भाभी ब्लैकमेल करती थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र का है। बुधवार को एक युवक ने फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान अमर अहिरवार के रूप में हुई है। जो नगर निगम की उद्यान शाखा में माली काम करता था।

ये भी पढ़ें: हमीदिया अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात कैदी: ASI को चमका देकर हथकड़ी समेत भागा, कोर्ट ने मरते दम तक जेल की सुनाई थी सजा

बताया जा रहा है कि मृतक अमर अपनी पत्नी की खराब आदतों से परेशान था। वहीं मृतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाए है। उसने बताया कि भाभी अमर अहिरवार को ब्लैकमेल करती थी। अमर बीते कई महीनों से मानसिक तनाव में था। फिलहाल सुखी सेवनिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच मॉकड्रिल: भोपाल में हमले की स्थिति में बचने का अभ्यास, पीएम श्री एयर एंबुलेंस से डमी रूप से घायल को किया शिफ्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H