ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने बौखलाकर भारत के कई जगहों पर आक्रमण का प्रयास किया है। पंजाब के अमृतसर जालंधर समेत कई ऐसे जिले हैं जहां बीती रात आक्रमण की कोशिश की गई है, लेकिन अच्छी बात यह है कि भारत ने पाकिस्तान के इस सोच को नाकाम कर दिया है।

बीती रात पाकिस्तान ने भारत के कई जगह पर आक्रमण करने की कोशिश की है। पहले पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर ही प्रहार किया था। वहीं, गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए श्रीनगर, जम्मू और पंजाब के अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की है।

बताया जा रहा है कि पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा समेत पंजाब के कई रिहायशी जगहों में आक्रमण करने की कोशिश की गई।

बड़ी बात यह रही कि जवाबी कार्यवाही के भारत में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त कर दिया है। वही 25 ड्रोन को ध्वस्त किया है।