सुमन शर्मा/ कटिहार। बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी है। कटिहार में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के अनोखे तरीके का खुलासा किया है। विभाग ने बंगाल से शराब ला रही 6 महिला तस्करों को लाभा स्टेशन के पास पकड़ा। ये महिलाएं शरीर पर प्लास्टिक टेप से विदेशी शराब छिपाकर ला रही थीं। सभी महिलाएं कोरियापट्टी की रहने वाली हैं। उनके पास से 38 लीटर विदेशी शराब और 21 लीटर बीयर बरामद की गई है।

अवैध शराब के पर कार्रवाई

तीन दिन पहले पटना पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई की है। पटना के पालीगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव निवासी नवनीत कुमार के रूप में हुई। शराब तस्कर के पास से 2 लाख 7 हजार 2 रुपए नगद बरामद किया गया। इसके अलावा शराब डिलीवरी करने वाले एक कार को भी पुलिस ने बरामद किया था।

अंग्रेजी शराब की खेप

इस मामले पर पालीगंज डीएसपी 1 प्रीतम कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा था कि आगामी चुनाव को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से अवैध हथियार और अवैध शराब के खिलाफ सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी को लेकर पालीगंज थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पालीगंज थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में दूसरे राज्यों से अंग्रेजी शराब की खेप को लाया गया था।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी, जहां शराब तस्कर नवनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया था। जिसके निशान देही पर उसके घर और उसके कार से कुल 362 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।