REET 2024 Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बहुप्रतीक्षित रीट परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को परीक्षा परिणाम की जानकारी दी, जिसके बाद आधिकारिक रूप से परिणाम जारी किए गए।

लेवल-1 में सबसे ज्यादा सफलता
- लेवल 1 में 3,46,626 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 3,14,195 उपस्थित हुए और 1,95,847 सफल रहे। इस स्तर पर 62.33% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
- लेवल 2 में 9,68,502 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 8,79,671 ने परीक्षा दी और 3,93,124 सफल रहे, यानी 44.69% का परिणाम रहा।
- दोनों स्तरों पर कुल मिलाकर 50.77% अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 से रीट का प्रमाण पत्र आजीवन मान्य होगा। अभ्यर्थी अपने प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि हार्ड कॉपी उन्हें एक माह बाद नोडल स्कूलों के माध्यम से प्राप्त होगी। इसके लिए प्रत्येक जिले में एक नोडल स्कूल निर्धारित किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन
- रीट 2024 परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की गई थी।
- 1,14,696 अभ्यर्थियों ने दोनों लेवल के लिए आवेदन किया था।
पढ़ें ये खबरें
- IND vs ENG, 2nd Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक, स्टंप्स तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 310 रन
- यहां तो पुलिस का घर भी अनसेफ है: जिला जेल परिसर में चोरों का तांडव, 4 मकान के चटकाए ताले, हेड कॉन्स्टेबल का 15 लाख का सामान चोरी
- वाराणसी में खूनी खेल : घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने जताई ये आशंका
- CG Accident News : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, चालक की दबकर मौत
- MP के OBC की 32 जातियां केंद्र की सूची में नहीं हुई शामिल, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग कल करेगा जनसुनवाई