राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. जल गंगा संवर्धन अभियान में खंडवा का प्रदेशभर में डंका बजा है. खंडवा ने समयसीमा के भीतर लक्ष्य पूरा कर यह उपलब्धि हासिल करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में पुराने जल स्त्रोतों को सहेजने, नया जीवन देने, किसानों को सिंचाई व पीने के लिए नलकूप-कुओं से पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है.

कूप रिचार्ज पिट निर्माण में 100 फीसदी लक्ष्य

प्रदेश के सभी जिलों में खेत तालाब, कूप रिचार्ज पिट, सोख्ता गड्ढ़ा, बोरी बंधान सहित बारिश का पानी रोकने के लिए कई तरह के काम किए जा रहे हैं. इसके लिए सभी जिलों को लक्ष्य दिया गया है. खंडवा जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बना है, जिसने कूप रिचार्ज पिट निर्माण में 100 फीसदी का लक्ष्य हासिल किया है. जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से शुरू हुआ और 30 जून तक चलेगा.

खंड़वा जिला 7 मई की स्थिति में देश में तीसरे नंबर पर

कलेक्टर ऋषव गुप्ता के अनुसार जिले में 15 हजार कूप रिचार्ज पिट बनाए जा रहे हैं. करीब 10 हजार का काम प्रगति पर है. बताया कि बारिश के पानी का संचयन करने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जल संचय, जन भागीदारी अभियान राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है. इसमें देश के सभी जिलों में बारिश के पानी को एकत्र करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज पिट, स्टॉप डैम, सोख्ता गड्ढा सहित विभिन्न प्रकार के काम किए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश का खंड़वा जिला 7 मई की स्थिति में देश में तीसरे नंबर पर है.

लक्ष्य 4700, बनाए 4838
खंडवा जिले को 4 हजार 700 कूप रिचार्ज पिट बनाने का लक्ष्य मिला था. जिसे समय से पहले और लक्ष्य से अधिक पूरा कर लिया गया है. जिले में 4 हजार 838 कूप रिचार्ज पिट बनाए गए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H