इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में खंडवा जिले में अवैध बूचड़खानों पर नगर निगम का बुलडोजर चला है. पांच अवैध बूचड़खानों ध्वस्त किया गया है. कार्रवाई के दौरान SDM, नगर निगम उपायुक्त सहित पुलिस बल तैनात रही.

दरअसल, निगम को मोघट थाना क्षेत्र के इमलीपुरा में अतिक्रमण कर अवैध बूचड़खाने बने होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद नगर निगम, राजस्व और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच अवैध बूचड़खानों पर बुलडोजर चलाकर जमीदोंज कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- सिंहस्थ भूमि पर अवैध अतिक्रमण: निगम के बुलडोजर ने किया जमींदोज, भारी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद

नगर निगम के उपायुक्त सचिन सिटोले ने बताया कि लंबे समय से शहर के इमलीपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण कर अवैध रूप से मांस का व्यापार किए जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच चबूतरे सहित एक शेड और एक टपरी को तोड़ा है और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है.

इसे भी पढ़ें- MP में अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: दमोह, विदिशा और रीवा में गरजा बुलडोजर, कई मकान और दुकान जमीदोंज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H