लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को होने में 2 साल रह गए हैं. ऐसे में अब चुनावी बिसात बिछना शुरू हो गई है. 27 की लड़ाई के लिए अभी से मोहरे सजाए जाने लगे हैं. चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, 2027 में चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी होने जा रहा है. सरकार युवाओं की सुनवाई नहीं कर रही है, ऐसी सरकार पर धिक्कार है.
इसे भी पढ़ें- भविष्य से खेलने वालों की खैर नहीं! एक्शन के मूड में योगी सरकार, अवैध रूप से चल रहे 10 मदरसों को किया गया सील
आगे अखिलेश यादव ने कहा, ये सरकार अयोग्य है. जब डिजिटल की बात हुई तो साइबर क्राइम इतना क्यों बढ़ गया. अखिलेश ने कहा कि देश की सबसे बड़ी बैंक ने अखबार में एड दिया गया था, जिसमें गधा जेल के अंदर है. आपत्ति के बाद से वह एड अभी तक नहीं आया, साइबर क्राइम में यूपी नंबर वन है. सबसे ज्यादा फ्रॉड यूपी में हो रहा है। आए दिन डॉक्टर, आईएएस अफसर, इंजीनियरों से पैसा लूटा जा रहा है. जो जानकार हैं, उनके साथ भी फ्राड हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- सेना ने ले लिया बहनों के सिंदूर का बदला…ऑपरेशन सिंदूर के बाद साधु-संतों में खुशी की लहर, जगतगुरू परमहंस आचार्य ने की T-55 भीम टैंक की पूजा
आगे अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपा अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सभी काम कर रही है. इस समय भ्रष्टाचार चरम पर है. हर चीज का निजीकरण किया जा रहा है. शिक्षा का निजीकरण हो रहा. जो लोग कहते थे कि सस्ती पढ़ाई कराएंगे, लेकिन निजीकरण के बहाने पढ़ाई-लिखाई और नौकरी हमारे पीडीए परिवार से दूर करते जा रहे हैं. निजीकरण होने पर पढ़ाई बहुत महंगी हो जाएगी. पीडीए के लोग पढ़ाई भी नहीं कर पाएंगे. पीडीए को इनसे दूर करने के लिए साजिश और षडयंत्र चल रहा .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें