मुरादाबाद. हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां केमिकल कारोबारी के मां की लाश कोठी में मिली है. केमिकल कारोबारी दयाशंकर रस्तोगी के मां की बेरहमी से हत्या की गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘…ऐसी सरकार पर धिक्कार है’, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा हमला, बोले- 27 में होगा योगी बनाम प्रतियोगी
बता दें कि पूरा मामला परंपरा सोसाइटी का है. जहां केमिकल कारोबारी दयाशंकर रस्तोगी की कोठी है. कारोबारी दयाशंकर रस्तोगी किसी काम से बाहर गए हुए थे. इस दौरान कोठी में दयाशंकर रस्तोगी की मां और उनका नौकर मौजूद था. कारोबारी की मां की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन नौकर गायब था.
इसे भी पढ़ें- मजाक बना मुसीबत का सबबः राफेल को लेकर अजय राय ने उठाए थे सवाल, अब UP कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं नौकर के गायब होने से पुलिस को आशंका है कि उसने कत्ल की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा कर लिया है. गायब नौकर की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस कई ठिकानों में दबिश दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें