मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में शुक्रवार को अनिल कपूर (Anil Kapoor), संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की मां निर्मल कपूर (Nirmal Kapoor) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. वहीं, अब दादी के निधन के 6 दिन बाद एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का दर्द छलका है. अपनी दादी के बेहद करीब रहे अर्जुन ने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा है.

अर्जुन कपूर हुए इमोशनल

बता दें कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने इंस्टग्राम पर पोस्ट में अपनी दादी के साथ अपनी कई अनदेखी तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘मैं अपने चारों दादा-दादी के बीच पला-बढ़ा और इसके लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगा. मैंने पिछले शुक्रवार को अस्पताल में दादी को अलविदा कहा, ऐसा लगा जैसे मेरे बचपन का एक हिस्सा और मेरी जिंदगी उनके साथ चली गई…’

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

अपने पोस्ट में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने आगे लिखा कि ‘जिंदगी में जितने भी उतार-चढ़ाव आए, किसी न किसी तरह हमारे दादा-दादी ने हमें सिर्फ प्यार और मुस्कुराने की वजहें दीं… उम्र एक क्रूर मालकिन है जो हमें जिंदगी के किसी मोड़ पर मुद्दों तक सीमित कर देती है, लेकिन दादी मेरे लिए हमेशा वैसी ही रहीं, हमेशा हमें खाना खिलाती रहीं, हमेशा हमारे बारे में चिंता करती रहीं… अब वो नहीं रहेंगी… लेकिन मुझे लगता है कि उनके 4 बच्चों और हम सभी पोते-पोतियों के ज़रिए उनकी विरासत जिंदा रहेगी… ‘

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

अर्जुन को कैसे पुकारती थीं दादी

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इमोशनल नोट में आगे लिखा, ‘हर बार जब हम किसी त्यौहार, खाने या किसी कार्यक्रम के लिए साथ आते हैं, तो उनकी यादें हमें उनकी महिमा में याद दिलाती रहेंगी…लव यू दादी…आपका खूबसूरत पोता अर्जन (वो हमेशा मेरा नाम ऐसे ही पुकारती थी.’