Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों पूरे एक्शन में दिख रहे हैं. वह लगातार हर जगह निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जदयू कार्यालय पहुंच गए. वहां प्रवक्ताओं की बैठक चल रही थी. सीएम को अचानक पार्टी ऑफिस में देखकर वहां मौजूद तमाम प्रवक्ता और नेता आश्चर्यचकित रह गए, उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि वह अपने नेता का स्वागत कैसे करें.

‘यह सब काम हमने करवा दिया है’

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केन्द्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह भी जदयू कार्यालय पहुंचे. जदयू कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह को कहने लगे कि यह सब काम हमने करवा दिया है, आप देख लीजिए उसके बाद ललन सिंह ने जवाब दिया कि हमने देख लिया है.

‘आतंकवादी कैंप को खत्म करना चाहते हैं’

मिशन सिन्दूर के तहत सेना के जवान के द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने जो किया हम लोगों को गर्व है. उन्होंने कहा कि आप देख लीजिए, जहां पर आतंकी संगठन और आतंकी कैंप है, सिर्फ वहीं पर सेना की कार्रवाई हुई है. उसके बगल में एक मिलिट्री कैंप था, उस पर कहीं कोई खरोच तक नहीं आई है. इसका सीधा मतलब है कि हम लोग सिर्फ आतंकवादी संगठन और आतंकवादी कैंप को खत्म करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तिलक समारोह में हुआ हर्ष फायरिंग, एक की मौत, 2 घायल

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें