भानुप्रतापपुर। पत्नी से सुलह नहीं होने पर एक युवक ने भानुप्रतापपुर न्यायालय की छत से ही छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना में युवक की जान बच गई, लेकिन वह घायल हो गया. इसके बाद जब पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो वहां भी उसने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की और फिर मौका पाकर फरार हो गया. पूरा मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है.


जानकारी के मुताबिक, युवक अखिल श्रीवास्तव पत्नी की शिकायत पर न्यायालय में पेश हुआ था. वहां उसने पत्नी पर समझौता करने का दबाव बनाया, लेकिन जब पत्नी ने इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर न्यायालय की छत से कूद गया.

गंभीर रूप से घायल अखिल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी उसका बर्ताव अजीब रहा. कुछ देर बाद उसने ग्लूकोज की सुई निकाल दी और अस्पताल की चादर से फंदा बनाकर फांसी लगाने की कोशिश की.
संयोग से वहां मौजूद 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर की नजर उस पर पड़ गई और उसने तत्परता दिखाते हुए युवक को फंदा लगाने से पहले ही बचा लिया. लेकिन इसके कुछ ही मिनटों बाद युवक अस्पताल परिसर से भाग निकला.
फिलहाल भानुप्रतापपुर पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है और घटना की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें