कमल वर्मा, ग्वालियर/परवेज खान शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवादियों के विरुद्ध मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया गया था। हमारी तीनों सेनाओं ने उन आतंकवादियों के ठिकानों को सदैव के लिए मिटा दिया।
गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का कार्य किया था। मां के चिरागों को बुझाने का काम किया था, बहनों के भाइयों को मिटाने का कार्य किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने उन आतंकवादियों के ठिकानों को सदैव के लिए मिटने का कार्य किया है।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर श्रेय की सियासत: कांग्रेस बोली- सेना के बजाय PM Modi को दे रहे क्रेडिट, BJP ने किया पलटवार
एक-एक स्थान को चुनकर ध्वस्त किया
सिंधिया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के आधार पर भारत ने आतंकवादियों के विरुद्ध मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने पूरे विश्व को संदेश दिया है। भारत आतंकवादियों के विरुद्ध लड़ाई में नेतृत्व करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। पूरे विश्व के साथ मिलकर आतंकवाद का अंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। जिस प्रशिक्षण और बारीकी से हमारे एयरफोर्स हमारे ड्रोन मिसाइल, हैमर मिसाइल ने एक-एक स्थान को चुनकर ध्वस्त किया है, यह एक प्रमाण भी है कि आज भारत का रक्षा तंत्र पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व स्तर पर उभर कर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘कराची में तिरंगा फहराकर पढ़ेंगे जुमा की नमाज’, AIUB ने सरकार से की मांग, कहा- भारतीय मुसलमान में हिंदुस्तान का खून, अपने वतन के लिए तैयार
तीन दिवसीय शिवपुरी के दौरे पर रहेंगे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह युद्ध आतंकवादियों के विरुद्ध है। यह युद्ध आतंकवादियों को समाप्त करने का युद्ध है। इसमें विश्व का हर देश जो आतंकवाद के खिलाफ है वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ और भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ खड़ा है। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 मई से 10 मई तक शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेंगे। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘ये तो सिंदूर है अभी मंगलसूत्र बाकी है…’, Operation Sindoor पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, देश के गद्दारों पर भी छोड़ना चाहिए रॉकेट
विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण
कार्यक्रम के मुताबिक, सिंधिया 8 मई को शिवपुरी जाएंगे। इसके बाद वे माधव विहार कॉलोनी और मोती बाबा मंदिर क्षेत्र में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। 9 मई को सुबह 11 बजे पवा-सिद्ध मार्ग पर रेपी नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रिझोदा, एजवारा और श्रीपुरचक में शोक संवेदनाएं व्यक्त करने जाएंगे। नैनागिरी में ग्राम चौपाल लगाएंगे। बरोदिया (बिजरोनी) में विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
ये भी पढ़ें: Sophia Qureshi & Vyomika Singh: कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने पूरी दुनिया को बताई भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी, लोग झोली भर-भर कर रहे हैं तारीफ
करोड़ों की देंगे सौगात
सिंधिया अगले दिन 10 मई को सुबह 10:15 बजे नक्षत्र गार्डन में सोशल मीडिया टीम से मिलेंगे। इसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण और स्टाफ से संवाद करेंगे। दोपहर 12:20 बजे कलेक्ट्रेट में दिशा बैठक और इसके बाद प्रेसवार्ता होगी। 3 बजे आईटीआई शिवपुरी में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। माधवराव सिंधिया खेल परिसर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद अशोकनगर जिले के लिए रवाना होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें