सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. लालगंज थाना क्षेत्र के बरौधा चौकी अंतर्गत नैड़ी कठारी ओवर ब्रिज पर एक दुर्घटना हो गई. ट्रक में से आवाज आने पर सर्विस रोड पर ट्रक खड़ी कर चेक करने उतरे चालक और सहायक चालक को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे सहायक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक वाराणसी से ट्रक लेकर रीवा मध्य प्रदेश जा रहा ट्रक चालक मोहम्मद जैसे ही बरौधा चौकी क्षेत्र के नैड़ी कठारी ओवर ब्रिज पर पहुंचा उसकी ट्रक के इंजन में कुछ खराबी आग गई. इस पर हाईवे के किनारे ट्रक खड़ी कर वह सहायक साथ गाड़ी को चेक करने लगा. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सहायक चालक को टक्कर मार दी. जिससे 30 वर्षीय अनिल पुत्र गणेश निवासी रामनई थाना रायपुर कर्चुलियान रीवा मध्य-प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सहायक मोहम्मद को हल्की चोटें आई.

इसे भी पढ़ें : काल बनकर दौड़ी कारः काम से लौट रहे थे 5 लोग, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि 2 को निगल गई मौत, 3 गंभीर घायल

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बरौधा ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने चालक को मृतक घोषित कर दिया. इधर टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर महेशपुर में ट्रक खड़ी कर फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.