बिजनौर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक सवारों को ठोकर मार दी. हादसे में तीनों बाइक सवार की मौत गई. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- यहां तो मार हो गई! बीच सड़क भिड़ गए समधी और समधन, फिर वहां जो हुआ… देखें VIDEO
बता दें कि घटना फुलसंदा में घटी है. जहां 3 युवक बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहे थे. इसी दौरान कोतवाली देहात की ओर से आ रही कार ने बाइक सवार युवकों को जोरदार ठोकर मारी. हादसा इतना भयानक था कि तीनों दूर जा गिरे. वहीं कार पलट गई. घटना के बाद कार चालक उतरकर भाग गया.
इसे भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी ने पहले दिन ही…’,ऑपरेशन सिंदूर पर सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान, जानिए कांग्रेस नेता ने ऐसा क्या कह दिया?
वहीं घटना होता देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उसके बाद राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों मृतक की पहचान सईद (45), नूर शाह (55) और नूर आलम (30) के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें