जम्मू। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जम्मू में गुरुवार रात अचानक कई जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयर सायरन बजाए गए और सुरक्षा कारणों से कई सेक्टरों में ब्लैकआउट कर दिया गया है. वहीं प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की हिदायत दी है.

बताया जा रहा है कि जम्मू के अलग-अलग इलाकों में करीब 5-6 धमाकों की आवाजें सुनी गई है. धमाकों के बाद वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) को तुरंत सक्रिय कर दिया गया है. फिलहाल ड्रोन या मिसाइल हमले की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
यह सिर्फ जम्मू ही नहीं, बल्कि कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से भी गोलीबारी की खबरें सामने आ रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें