राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10.15 बजे देश के ताजा हालातों पर सीक्रेट चर्चा करेंगे। सुबह 10.30 बजे पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर सकते हैं। दोपहर 12 बजे निवास में मुलाकात करेंगे। 12.40 बजे रवीन्द्र भवन जाएंगे जहां जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव का शुभारंभ करेंगे और समारोह में शामिल होंगे।
दमोह में देव श्री जागेश्वरनाथ लोक का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 2.40 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 3.10 बजे दमोह के बांदकपुर में देव श्री जागेश्वरनाथ लोक का भूमिपूजन करेंगे। शाम 6 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
भोपाल में बदलेगा 54 साल पुराना सायरन सिस्टम
राजधानी भोपाल में 54 साल पुराना सायरन सिस्टम बदला जाएगा। नया सिस्टम शहर के प्रमुख स्थानों और बाजारों में लगाया जाएगा। इसका पूरा कंट्रोल प्रशासन के पास होगा। इस सिस्टम को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। बता दें कि मॉक ड्रिल के दौरान उस वक्त इसकी पोल खुल गई थी जब सभी जगहों तक सायरन की आवाज नहीं पहुंची थी। बता दें कि भोपाल में 1971 में पाक युद्ध के समय सायरन सिस्टम लगाया गया था जो आज तक चल रहा है।
स्टूडेंट्स को स्कूल-कॉलेज में सायरन से कराया जाएगा अवगत
स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट्स को सायरन से अवगत कराया जाएगा। इसके मतलब और व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान कई स्थानों पर लाइट भी बंद नहीं हुई थी। इस बारे में भी लोगों को सचेत किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें