अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में एक ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृत कियोस्क संचालक और उसके परिजनों पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस धोखाधड़ी व ठगी के शिकार हुए 38 पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस में मृत कियोस्क संचालक सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार इस घोटाले की रकम 5 करोड़ 80 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है। एक करोड़ से अधिक की रकम की ठगी का शिकार एक रिटायर्ड फौजी भी हुआ है।

परिजन और मृतक के पार्टनर पैसे देने से मना कर रहे

जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 का है। जहां अजय कुमार सिंह उर्फ बंटी कियोस्क चलाने के साथ-साथ बंटी बिजनेस ग्रुप नाम का एक ट्रेडिंग कंपनी भी चलाता था। इस कारोबार में मृतक के भाई, बहन, पत्नी सहित उसका एक साथी भी शामिल थे। स्थनीय लोगों को जमा रुपये में ज्यादा लाभ देने के नाम पर करोड़ों जमा कराया गया। 8 अप्रैल को कियोस्क संचालक बंटी ने अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोग अपनी जमा पूंजी वापस लेने के लिए भटक रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि बंटी का मौत के पहले वापस करने का आश्वासन दिया गया और अब उनके परिजन और मृतक के पार्टनर पैसे देने से मना कर रहे और विवाद करने पर आमादा है।

ठगी का शिकार एक रिटायर्ड फौजी भी

मामले में धनपुरी थाने में करीब 38 से अधिक लोगों ने शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने सुसाइट कर चुके मृतक बंटी व उसकी पत्नी, दो भाई और बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि इस ठगी का मुख्य आरोपी, जो कि एक कियोस्क बैंक संचालक था, कुछ दिन पहले आत्महत्या कर चुका है। उसने कथित तौर पर फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। पीड़ितों का आरोप है कि उनके पैसे से ठगों ने संपत्ति और मकान खरीदे हैं। एक करोड़ 10 लाख की ठगी का शिकार एक रिटायर्ड फौजी भी हुआ है। पीड़ितों की मांग है कि आरोपी के परिजनों की जांच की जाए, उनकी संपत्ति को जब्त कर ठगे गए पैसे की वापसी सुनिश्चित की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H