पटना. पाकिस्तान के खिलाफ छिड़ी जंग के दौरान देशभर से कई पाकिस्तानियों को रवाना पहले ही कर दिया गया था. इस बीच बिहार में रह रहे कई पाकिस्तानी नागरिक अभी तक अपने वतन नहीं गए हैं. इनमें अधिकतर की संख्या में महिलाएं हैं, जो अभी भारत में ही हैं. भारत सरकार ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए इन पाकिस्तानियों को फिलहाल भारत में ही रहने की अनुमति दी है. बिहार के अलग-अलग जिलों में रह रहे पाकिस्तानियों ने भारत में रहने की सरकार से इजाजत मांगी है. जुलाई महीने तक ही यह पाकिस्तानी लोग भारत में रह सकेंगे. इसके बाद इन्हें अपने वतन जाना होगा.

नया वीजा बनवाने का आदेश

भारत सरकार के आदेश पर पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था) पटना संजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि बिहार में रह रहे पाकिस्तानियों को नया वीजा बनवाने का आदेश दिया गया है. जिसके लिए 10 मई से 10 जुलाई तक आवेदन करने की तारीख सुनिश्चित की गई है. इस अवधि तक पाकिस्तानियों को वीजा संबंधी कार्य पूरे कराने होंगे.

जाहिदा खालिद के खिलाफ केस

बिहार में रह रही पाकिस्तानी महिलाओं का वीजा (एलटीवी) लंबी अवधि तक के लिए है. इसके बाद वीजा की अवधि समाप्त हो जाएगी. इसके अलावा पीरबहोर के सब्जीबाग में रहनेवाली पाकिस्तानी महिला जाहिदा खालिद के खिलाफ न्यायालय में केस भी चल रहा है. जिसको लेकर जाहिदा ने पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था) कार्यालय में भी जानकारी साझा की है. जाहिदा के अनुसार उनके साथ बेटा भी भारत में है. महिला के खिलाफ न्यायालय में केस चल रहा था. 24 अप्रैल को आया फैसला भी उसके पक्ष में है. जाहिदा के केस फैसले को लेकर फिलहाल पुलिस के पास उसकी कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. जाहिदा सहित करीब 28 पाकिस्तानी महिलाओं को फिलहाल भारत में रहने की अनुमति मिली है, लेकिन बहुत जल्द ही इन्हें भी अपने वतन लौटना होगा.