लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप चौराहे के जीर्णोद्धार का लोकार्पण किया। इस दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने शरारत की। जिसका पीएम मोदी के संकल्प और जवानों की बहादुरी से करारा जवाब दिया गया। सीएम ने पाकिस्तान को बेशर्म बताया और कहा कि आतंकी गतिविधियों में उसकी सीधी भागीदारी है।
हर हाल में भारत की जीत
सीएम योगी ने कहा कि “पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए जूझता नजर आएगा, भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा। अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान आज दुनिया के सामने कहारता हुआ नजर आ रहा है। आपने पाकिस्तान का बेशर्मपूर्ण चरित्र देखा है। जब भारत की कार्रवाई से आतंकवादी मार गए। उन आतंकवादी के जनाजे में पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति, पाकिस्तान के नेताओं की मौजूदगी दुनिया के आंखों को खोलने वाला होना चाहिए। ये पाकिस्तान आतंकवादियों को न केवल आश्रय देता है बल्कि वो इस गतिविधि में सीधे-सीधे लिप्त हैं।
READ MORE : ‘भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा’, CM योगी ने पाकिस्तान पर बोला तीखा हमला, कहा- अब वो अपने वजूद के लिए जूझता नजर आएगा
महाराणा प्रताप को किया नमन
इस दौरान योगी ने “महाराणा प्रताप की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि उनका स्मरण हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। महाराणा प्रताप ने समाज के हर तबके को एकजुट किया और उनकी कर्तव्यनिष्ठता हम सभी के लिए आदर्श है।” “महाराणा प्रताप ने देश के लिए दर-दर की ठोकरें खाईं। हल्दीघाटी की लड़ाई और हर युद्ध जीतकर किले वापस लिए। अकबर की विशाल सेना भी प्रताप की वीरता के सामने मजबूर हुई। उनकी संघर्षशीलता आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें