India Pakistan War: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाकर पाकिस्तान (Pakistan) को मुंह तोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान और पीओके के 09 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त (Terrorist hideouts destroyed) कर दिया. जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने नापाक साजिश करते हुए भारत (India) के कई राज्यों में हमले किए जा रहे हैं. देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया तो वहीं कई उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है.

पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कुल 6 फ्लाइटों को आज 09 मई और कल 10 मई के लिए रद्द कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट के मुताबिक, 3 शहरों से दोनों तरफ की उड़ानें रद्द की गई हैं. कैंसिल फ्लाइट में दो अप और दो डाउन मिलकर 4 इंडिगो एयरलाइंस की हैं. 1 अप और एक डाउन मिलकर 2 AIR INDIA की फ्लाइट है.

India Pakistan War: ये फ्लाइट हैं रद्द

कैंसिल की जाने वाली फ्लाइट में 6E-6485 भुवनेश्वर-पटना, पटना-भुवनेश्वर और 6E-6394 चंडीगढ़-पटना, पटना-चंडीगढ़ है. ये सभी IndiGo Airlines की फ्लाइट हैं. AI एक्स 1591 हिंडन-पटना, पटना-हिंडन को भी रद्द किया गया है. ये Air India Express की फ्लाइट है. जिन विमानों को आज और कल शनिवार के लिए रद्द किया गया है, उनका परिचालन बीते बुधवार और गुरुवार को भी नहीं हुआ था.

India Pakistan War: पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई

इधर, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पटना एयरपोर्ट पर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. CRPF और CISF के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. पटना एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. जांच में कहीं किसी तरह की कोई चूक ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. 

इसे भी पढ़ें: India Pakistan War: पीएम मोदी को हर नागरिक की सुरक्षा की खास चिंता, भारत-नेपाल बॉर्डर भी सील..