पटना. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. भारत लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है. कई जगहों में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया और उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. इस हमले के बीच सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी के नेताओं का बयान भी सामने आया है.

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी ने 08 मई, गुरुवार की रात X पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा- “आतंक के खिलाफ एकजुट होकर भारतीय रक्षा बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारतीय सेना की जय हो, विजय हो.” 

वहीं चिराग पासवान के बहनोई एवं सांसद अरुण भारती ने भी एक पोस्ट करते हुए लिखा- “मैं और मेरी पार्टी- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हमारी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता देश के वर्तमान हालात में भारतीय सेना और उनके परिजनों के साथ पूरी दृढ़ता और निष्ठा से खड़े हैं. राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान के लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो पार्टी का हर कार्यकर्ता न केवल दान बल्कि सर्वोच्च बलिदान के लिए भी तैयार है. जय हिंद!”

इसे भी पढ़ें: India Pakistan War: पीएम मोदी को हर नागरिक की सुरक्षा की खास चिंता, भारत-नेपाल बॉर्डर भी सील..