भारत-पाक तनाव के बीच एयरलाइन  ने जारी की एडवाइजरी, जानिए पूरी डिटेल...

भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ता दिख रहा है.

 सुरक्षा के लिहाज से 8 मई को कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया था और कई एयरपोर्ट्स को बंद किया गया है.

 इसके साथ ही कई एयरलाइंस की एडवाइजरी भी आई है, आइए जानते हैं...

 8 मई को इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, अकासा और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइनों ने 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और उनके समय में बदलाव किया गया है.

क्योंकि उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत के कम से कम 24 हवाई अड्डे अस्थाई रूप से बंद हैं, इनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, 

कांगड़ा-गग्गल, भठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हलवारा, पठानकोट, जम्मू, लेह, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, केशोद, कांडला और भुज हवाई अड्डे को बंद रखा गया है

एयरलांइस ने एडवाइजरी जारी  करते हुए यात्रियों से उड़ानों के निर्धारित प्रस्थान से 3 घंटे पहले हवाईअड्डों पर पहुंचने के लिए कहा है.

भारत भर के यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले अपने संबंधित हवाईअड्डों पर पहुंचें. 

प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है, वही अकासा ने चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति दी है.

दिल्ली में अलर्ट: लाल किला-कुतुब मीनार सहित ऐतिहासिक इमारतों की बढ़ी सुरक्षा…