BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज बुधवार मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

‘लालू का पूरा परिवार देश को धोखा देने में लगा’

तेज प्रताप यादव द्वारा देश हित में पालयट सेवा की इच्छा जाहिर करने पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता असितनाथ ने 8 मई को अपनी पोस्ट में लिखा कि, रेडियो, टेलिफोन प्रचालक खुद को पायलट बता रहा है. ये पूरा परिवार देश को हर समय धोखा देने की जुगत में लगा रहता है. देश जब युद्ध के मुहाने पर है तब भी ये प्रपंच करने से पीछे नहीं हटे. कुछ तो शर्म कीजिए तेज प्रताप यादव. इतने गंभीर समय में ऐसा प्रपंच या तो गद्दार कर सकता है या फिर जाहिल. पढ़ें पूरी खबर…

कल सीमांचल दौरे पर रहेंगे सीएम नीतीश

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है. पूरे प्रदेश में चप्पे- चप्पे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. वहीं, पुलिस के जवान संदिग्ध गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. सीमावर्ती जिलों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार कल शनिवार को सीमांचल का दौरा करेंगे. पूर्णिया में सीमावर्ती जिलों के वरीय अधिकारियों की होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे. पढ़ें पूरी खबर…

पाकिस्तान पर भड़के खेसारी लाल यादव

भारत पाकिस्तान युद्ध पर भोजपुरी सिनेमा में ट्रेंडिग स्टार के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, हमनी के सेना के हिम्मत के सामने कोई भी दुश्मन ना टिक पाई! जय हिंद, जय जवान. वहीं, इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एक्टर ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए अपनी पोस्ट में लिखा था कि, अच्छा तो सायरन ओकनि के वहाँ बजावेके रहे. पढ़ें पूरी खबर…

खाद से लदा ट्रक चुरा ले गए चोर

सासाराम में आज शुक्रवार को चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदैनी के पास से चोर सुबह 4 बजे उर्वरक लदा हुआ एक ट्रक लेकर भाग गए. ट्रक पर ढाई सौ बोरी यूरिया खाद लदा हुआ था. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर…

उजागर हुआ PAK का दोगला चेहरा

कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, 8-9 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सेना पर भारतीय वायुक्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलीबारी भी की. अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 36 जगहों पर 300-400 ड्रोनों का इस्तेमाल घुसपैठ के लिया किया गया. भारत ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया. पढ़ें पूरी खबर…

5, 000 का घूस लेते दारोगा रंगे हाथों गिरफ्तार

वैशाली जिले के महुआ थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मेघनाथ राम महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा चौक के पास केस नंबर 409/25 में परिवादी दामोदर सिंह से 5,000 रुपये रिश्वत ले रहे थे, तभी पहले से जाल बिछाए बैठी विजिलेंस टीम ने उन्हें दबोच लिया. पढ़ें पूरी खबर…

शादी का झांसा देकर नाबालिग से 6 महीने तक दुष्कर्म

पूर्णिया जिले में एक शख्स ने शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने आरोपी पर 6 महीने तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर…

हाई अलर्ट पर पटना एयरपोर्ट, 6 फ्लाइट रद्द

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने नापाक साजिश करते हुए भारत पर ड्रोन और मिसालइ के जरिए लगातार हमले कर रहा है. इस बीच देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया तो वहीं कई उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है. राजधानी पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कुल 6 फ्लाइटों को आज 09 मई और कल 10 मई के लिए रद्द कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट के मुताबिक, 3 शहरों से दोनों तरफ की उड़ानें रद्द की गई हैं. पढ़ें पूरी खबर…

36 दिन बाद दिल्ली एम्स से पटना लौटे लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 36 दिनों के लंबे इलाज के बाद शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. दिल्ली एम्स के कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में उनका इलाज चल रहा था. पटना पहुंचने पर उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत अब ठीक है और धीरे-धीरे वह बेहतर हो जायेंगे. पढ़ें पूरी खबर…

बच्चों के सामने पत्नी की गला दबाकर हत्या

औरंगाबाद जिले केमुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोइवां गांव में एक सनकी पति ने बेटा और बेटी के सामने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया. सूचना पर पुलिस ने पति संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि संतोष ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी गीता कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी है. पहले जहर देकर मारने का मामला प्रकाश में आया था, परंतु गले में दिख रहे निशान से साफ है कि गीता की हत्या गला दबाकर की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- दूल्हे के भाई की इस हरकत से मचा बवाल, जमकर हुई मारपीट, बिना दुल्हन लिए भागा दूल्हा