पटना। थोड़े दिनों की राहत के बाद बिहार में एक बार फिर से गर्मी कहर बरपाने (bihar weather news update) लगी है। बीते दिनों में सामान्य से कम हो चुका तापमान फिर बढ़ने लगा हैं राजधानी पटना की बात करें तो शुक्रवार यहां का तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस के भी पार चला गया। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने आगामी 11 मई को अमूमन ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान व्यक्त किया है जिसमें कई जिलों में लू चलने की आशंका जताई है।

8 जिलों में लू चलने की आशंका

बिहार में 08 में लू चलने की आशंका है। दिन और रात, लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा। पूरे बिहार में आज से अगले पांच दिनों तक भयंकर लू चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं तापमान का पारा भी हाई है। शनिवार को बिहार के 31 जिलों में ‘हॉट डे’ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

हल्की बारिश होने के आसार

पटना में आंशिक बादल रहने और गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि रविवार को उत्तर बिहार के 8 जिलों में लू (हीटवेव) की चेतावनी है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, रविवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मधुबनी समेत 8 जिलों में लू चलने की आशंका है।

“हॉट डे” रहने की संभावना

शनिवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा, जहानाबाद, पटना और अरवल में “हॉट डे” रहने की संभावना है. वहीं अरवल, औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, नालंदा, सारण, पटना, वैशाली सासाराम और कैमूर (भभुआ) जिलों के भागों में “हॉट रात” रहने की संभावना हैं।

11 मई को इन जिलों में हॉट डे

11 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, नवादा, जमुई और बांका में हीट वेव चलने की संभावना है. शेष जिलों में हॉट डे का अलर्ट जारी है.