रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे का रोड शो स्थगित हो गया है. आज शाम प्रमोद दुबे रोड शोर करने वाले थे लेकिन राहुल गांधी के दौर के चलते उनका कार्यक्रम टल गया है. चूंकि रोड में मुख्यमंत्री भूपेश, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया को भी शामिल होना था, लेकिन आज दोनों ही नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम में व्यस्त हैं. लिहाजा अब आज होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर अब कल रोड शो निकालने की तैयारी की जा रही है.
आपको बता दे कि आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. बिलासपुर और भिलाई में दो चुनावी सभा को राहुल गांधी संबोधित करने वाले हैं. लिहाजा कांग्रेस के सभी बड़े नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे. वैसे आज प्रमोद दुबे रोड शो लेकिन लोगों से जनसंपर्क जरूर करेंगे.