कुमार इंदर, जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति से अभद्रता मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है। हाईकोर्ट ने पूछा घटना के दिन विश्वविद्यालय के सीसीटीवी काम कर रहे थे या नहीं। जबलपुर कलेक्टर को विश्वविद्यालय के कैमरे की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव से भी पूछा कि सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित क्यों नहीं?

23 साल पुराना मामलाः मंत्री विजयवर्गीय और सांसद लालवानी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

पूछा- कैमरे का DVR कब इंस्टॉल हुआ, कब तक चालू था और किस दिन बंद था। विश्वविद्यालय के कुल सचिव बताएं कि कैमरे में आई खामी को दूर क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने पूरी रिपोर्ट अगली सुनवाई यानी 15 मई को पेश करने के निर्देश दिए है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट का नोटिस: 28 अगस्त को पेश होने के दिए निर्देश,

बता दें कि कुलपति पर एक महिला अधिकारी को अभद्र इशारा करने का आरोप है। 21 नवंबर 2024 को एक मीटिंग के दौरान महिला अधिकारी को गंदे इशारे करने का आरोप है। महिला अधिकारी ने मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। मामले की शिकायत प्रमुख सचिव और राज्य महिला आयोग को भी भेजी गई है।

बड़ी खबरः तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानिए क्या है मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H