रायपुर. देश में इन दिनों लोकतंत्र से सबसे बड़ा त्योहार मनाया जा रहा है. लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने लल्लूराम.कॉम सोशल मीडिया में #VoterIDChallenge चला रहा है, जिसमें न केवल आम मतदाता बल्कि खास मतदाता भी जुड़े रहे हैं.
लल्लूराम.कॉम के सोशल मीडिया में चल रहे #VoterIDChallenge में जुड़ने वाले वाला नया चेहरा झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की बहू पूर्णिमा ललिता दास हैं. पूर्णिमा ने फेसबुक में अपने पोस्ट में ‘मैं हूं जागरूक मतदाता, शत-प्रतिशत मतदान है इरादा’ जताते हुए #VoterIDChallenge, #lalluram, #LetIndiaNoteYouVote के साथ इस कैंपेन में साथ में शामिल होने की अपील की है.
इसके अलावा रायपुर की प्रथम महिला दीप्ति प्रमोद दुबे ने भी #VoterIDChallenge लेते हुए अन्य मतदाताओं से कैंपेन में शामिल होने की अपील की है.
इसी तरह प्रेरणा सिंह ने भी #VoterIDChallenge लेते हुए अपने प्रशंसकों से कैंपेन में शामिल होने की गुजारिश की है.
आप भी इस चैलेंज का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी वोटर आईडी समेत अन्य आईडी की सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में #VoterIDChallenge कर के पोस्ट करनी होगी.
लल्लूराम आपसे अपील करता है कि अपनी सेल्फी ऐसे ले जिससे आपकी आईडी का दुरूपयोग न हो सके. याद रहे कि फेसबुक, ट्वीटर या अन्य सोशल मीडिया में अपनी सेल्फी पोस्ट करते वक्त “Main hoon jagruk matdata, shat-pratishat matdaan hai iraada” #VoterIDChallenge का जिक्र करना न भूलें, जिसे आप अपने दोस्तों को भी वोट देने के लिए जागरूक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : क्या आप ले सकते हैं देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने ये चैलेंज!, यदि हां तो…