Reliance Power Q4 Results: रिलायंस पावर (Reliance Power) अब जबरदस्त वापसी कर रही है. वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी ने 126 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 397.56 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी.
हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 2,066 करोड़ रुपए रह गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 2,193.85 करोड़ रुपए थी.
Also Read This: CCPA Notice: India-Pakistan तनाव के बीच, Amazon-Flipkart समेत ई-कॉमर्स कंपनियों पर कार्रवाई…

खर्चों में कटौती से मुनाफा
इसके बावजूद कंपनी को मुनाफा हुआ, क्योंकि उसने अपने खर्चों में बड़ी कटौती की. कुल खर्च 2,615.15 करोड़ रुपए से घटकर 1,998.49 करोड़ रुपए रह गया.
सालभर का मुनाफा 2,948 करोड़ रुपए (Reliance Power Q4 Results)
वहीं अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो रिलायंस पावर ने जोरदार कमाई की है. कंपनी के मुताबिक, उसने 2,947.83 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल के 2,068.38 करोड़ रुपए के घाटे से काफी बेहतर है.
Also Read This: इस बड़ी डील से उछले यस बैंक के शेयर्स…
कर्ज घटाकर कंपनी ने किया कमाल (Reliance Power Q4 Results)
रिलायंस पावर ने पिछले 12 महीनों में कुल 5,338 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया है, जिसमें मैच्योरिटी रीपेमेंट भी शामिल है.
देश की अग्रणी निजी बिजली कंपनी (Reliance Power Q4 Results)
रिलायंस समूह की यह कंपनी भारत में निजी क्षेत्र की अग्रणी बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है. इसकी कुल परिचालन क्षमता 5,305 मेगावाट है, जिसमें 3,960 मेगावाट की सासन पावर परियोजना भी शामिल है.
सासन पावर को दुनिया का सबसे बड़ा कोयला-आधारित एकीकृत बिजली संयंत्र माना जाता है. इस परियोजना को लगातार सात वर्षों से भारत का सर्वश्रेष्ठ पावर प्लांट माना जाता रहा है.
रिलायंस पावर के शेयर में उछाल (Reliance Power Q4 Results)
रिलायंस पावर का शेयर शुक्रवार को 1.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 38.79 रुपए पर बंद हुआ. इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 53.64 रुपए और न्यूनतम स्तर 23.30 रुपए रहा है.
Also Read This: अब AI करेगा ऑनलाइन ठगी से आपका बचाव, Google ने Chrome पर लॉन्च किया नया सेफ्टी टूल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें