विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सीएमएस ऑडिटोरियम गोमती नगर कैंपस लखनऊ में सिटी मोंटेसरी स्कूल में आयोजित शिक्षक धन्यवाद समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की दशा और दिशा को विद्या ही बदल सकती है.

सीएम ने नेशनल और स्टेट मेरिट में स्थान बनाने वाले सीएमएस के सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच सबसे पहले सीएमएस के संस्थापक, जिन्होंने समाज सेवा का एक कीर्तिमान स्थापित किया था, डॉक्टर जगदीश गांधी के स्मृतियों को नमन किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि सबका लक्ष्य ‘नेशन फर्स्ट’ होना चाहिए. सीएम ने आगे कहा कि जीवन ‘एक पक्षीय’ नहीं हो सकता है. छात्र, जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में भी अपना स्थान बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : “BJP रोजगार कारोबार के विरूद्ध’, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- युवाओं को नौकरी देने में इनको परेशानी होती हैं
विश्व गुरू की भूमिका में होगा भारत- योगी
सीएम ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश प्रदेश के नौजवान देश की इकॉनमी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ चढ़कर दे रहे हैं तो वो दिन दूर नहीं जब भारत एक विश्व गुरु की भूमिका में होगा. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान स्टेट लेवल पर स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें