Virat Kohli retirement: रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई को अपडेट कर दिया है. अगर कोहली इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाते तो भारत के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा.

Virat Kohli Retirement: इन दिनों आईपीएल 2025 चर्चा में है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते 18वें सीजन को एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है. इस सीजन आरसबी के लिए जलवा दिखाने वाले विराट कोही को लेकर बड़ी खबर आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने फैसले की जानकारी दी है. हालांकि, बीसीसीआई ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.

इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा फैसला

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि ‘विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. कोहली ने बोर्ड से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं. बीसीसीआई ने उन्हें यह फैसला सोच-समझकर लेने की सलाह दी है, लेकिन कोहली ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.’

रोहित शर्मा के बाद कोहली का फैसला (Virat Kohli Retirement)

रोहित शर्मा ने हाल में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, जिसके कुछ दिन बाद ही कोहली का यह फैसला सामने आया है. इन दोनों दिग्गजों ने टी20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. अब लगभग एक साथ ही टेस्ट को अलविदा कहने का प्लान लग रहा है. रोहित रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं, अब विराट को लेकर आई इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है.

टीम इंडिया को बड़ा झटका

अगर विराट इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाते तो टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वो टीम के सीनियर और स्टार बैटर हैं. उनकी कमी भारत को खल सकती है. अगर कोहली संन्यास लेते हैं तो श्रेयस अय्यर, करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल में से कोई एक उनकी जगह ले सकता है.

विराट कोहली का टेस्ट करियर (Virat Kohli Retirement)

विराट कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 123 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 31 अर्धशतक और 30 शतक शामिल हैं. 2014 से 2022 तक टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए, उन्होंने 68 मैचों में से 40 में जीत दिलाई है. कोहली इस फॉर्मेट के दिग्गज बैटर हैं.