सुधीर दंतोडिया, भोपाल. आज शनिवार को ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना को लेकर MOU होगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में एमओयू साइन होगा. इस परियोजना को लेकर सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश जल सहयोग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है. ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना पर एमपी और महाराष्ट्र सरकार के बीच आज MOU होगा. इस ऐतिहासिक पहल से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा और समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना यूपी सरकार के साथ प्रारंभ किया गया है. जिसके तहत बुंदेलखंड का जीवन बदलेगा. राजस्थान के साथ पीकेसी योजना पर काम हो रहा है. जिससे मालवा और चंबल बेल्ट में लाभ मिलेगा. तीसरा ये निमाड़ का बेल्ट रहेगा. जिसमें हम खंडवा, बुरहानपुर और बड़वानी बेल्ट तक इसका लाभ लेंगे.

इसे भी पढ़ें- भोपाल आएंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस: MP की तीसरी नदी जोड़ो परियोजना पर काम शुरू, CM डॉ. मोहन की मौजूदगी में होगा एमओयू

बता दें कि ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज विश्व की सबसे बड़ी ग्राउंड वाटर रिचार्ज परियोजना है. अब प्रदेश में तीसरी अंतर्राज्यीय नदी परियोजना पर कार्य होगा. जिसमें कुल 31.13 टीएमसी जल का उपयोग होगा. 11.76 टीएमसी मध्य प्रदेश को और 19.36 टीएमसी जल महाराष्ट्र के हिस्से में आएगा. परियोजना में प्रस्तावित बांध, नहरों से प्रदेश कुल 3 हजार 362 हैक्टेयर भूमि उपयोग में आएगी. परियोजना में कोई गांव प्रभावित नहीं होगा. 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H