Punjab News: चंडीगढ़। देशभक्ति और इंसानियत की मिसाल बनी चंडीगढ़ की वो तस्वीर, जिसने हर भारतीय का दिल छू लिया. जैसे ही सार्वजनिक उद्घोषणा (पब्लिक अनाउंसमेंट) की गई कि देश सेवा के लिए वालंटियर्स की जरूरत है, चंडीगढ़ की सड़कों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. लोग मदद के लिए खुद-ब-खुद लाइन में लग गए.

हर उम्र, युवा से लेकर बुजुर्ग सिर्फ एक मकसद लेकर आए थे: “देश को हमारी ज़रूरत है, और हम हाजिर हैं.” यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, लेकिन यह हकीकत थी, और बेहद भावुक कर देने वाली.

सच कहें तो, यह देखकर आंखें नम हो गईं. चंडीगढ़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात देश की हो, तो भारत का हर कोना, हर दिल एक साथ धड़कता है. यह केवल चंडीगढ़ की बात नहीं, यह पूरे भारत की आत्मा है—संवेदनशील, समर्पित और अडिग.

देखें वीडियो:

भारत के इन गुमनाम नायकों को सलाम, जो बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ ‘भारत माता की सेवा’ को अपना धर्म मानते हैं.