Virat Kohli Test Record: हम इस आर्टिकल में आपके लिए विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट करियर के टॉप 5 रिकॉर्ड लाए हैं. यह रिकॉर्ड उन्हें खास बनाते हैं.
Virat Kohli Test Record: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकटे से संन्यास का मन बनाया है. इस खबर ने सभी को चौंका दिया. इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले कोहली ने संन्यास का मन बनाया और बीसीसीआई को इस बारे में जानकारी भी दे दी है. फैंस हैरान हैं कि कोहली आखिर ऐसा क्यों करने जा रहे. हालांकि अभी तक उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है. इस बीच हम आपके लिए विराट कोहली के टेस्ट करियर के टॉप 5 रिकॉर्ड लाए हैं. कोहली का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है.
‘फैब-4’ में शामिल इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कई बार अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं. आइए जानते हैं विराट कोहली के टेस्ट करियर के 5 ऐसे रिकॉर्ड्स, जो शायद ही कोई तोड़ पाए.
विराट कोहली के टेस्ट में टॉप 5 रिकॉर्ड (Virat Kohli Test Record)
- बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक
दाएं हाथ के विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी जमाई हैं. उनके नाम 123 टेस्ट में 7 दोहरे शतक हैं. खास बात ये है कि कोहली ने शुरुआती 5 साल में उन्होंने कोई दोहरा शतक नहीं लगाया था, लेकिन 2016 के बाद उन्होंने यह कारनामा 7 बार कर दिखाया.
- बतौर टेस्ट कप्तान भारत को सबसे ज्यादा जीत दिलाई
विराट कोहली टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं. उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी करते हुए 40 में जीत हासिल की. यह किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट जीत का रिकॉर्ड है. उनसे पहले एमएस धोनी ने 60 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 27 जीत दर्ज की थी.
- सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी
विराट कोहली के नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्हंने टेस्ट क्रिकेट के 68 मैचों में टीम को लीड किया था. कोहलीकी कप्तानी में टीम ने 58.82% मैच जीते. इस दौरान भारत ने 40 मैच जीते, 17 हारे और 11 ड्रॉ रहे.
- विदेशों में सबसे सफल भारतीय कप्तान
कोहली ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे मुश्किल विदेशी मैदानों पर भारत को टेस्ट जीत दिलाई है. SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में उन्होंने 36 मैचों में 16 जीत दर्ज की. वो विदेशों में सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं.
- बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान 5864 रन बनाए, जिसमें 20 शतक शामिल हैं. यह रिकॉर्ड किसी भी भारतीय टेस्ट कप्तान के लिए सबसे ज्यादा है. ओवरआल इस दिग्गज ने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए. 254 रन उनका हाई स्कोर है. कोहली के बल्ले से 30 शतक और 51 फिफ्टी निकली हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें