भारतीय सेना द्वारा पीओके और पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन के बाद, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं, जबकि भारत भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच, दिल्ली पुलिस ने एक विशेष अभियान, जिसे ऑपरेशन फेश वॉश नाम दिया गया है, शुरू किया है. यह अभियान बांग्लादेशियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा है.
इस बार 4 दिन पहले केरल में दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने अच्छी बारिश का लगाया अनुमान
बांग्लादेशी नागरिक जो बिना वैध दस्तावेजों के लंबे समय से भारत में रह रहे हैं या जिनके दस्तावेजों की अवधि समाप्त हो चुकी है, उनकी पहचान की जा रही है और उन्हें देश से निकाला जा रहा है. इस अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की विदेशी नागरिक सेल ने उत्तर पश्चिम जिले से तीन बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए प्रवासियों के पास से चार स्मार्टफोन भी बरामद हुए हैं.
तीनों ढाका के रहने वाले
इस फोन में एक प्रतिबंधित आईएमओ ऐप पाया गया, जिसका उपयोग पकड़े गए प्रवासियों ने बांग्लादेश में अपने परिवार से संवाद करने के लिए किया था. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मक्सुदा अली उर्फ मो. मासूम (40), अब्दुल हकीम उर्फ जेली (33) और फईम पायल (21) के रूप में हुई है, और ये सभी ढाका जिले के निवासी हैं.
आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहें…भारत पाकिस्तान तनाव के बीच CM रेखा गुप्ता का निर्देश
खुफिया सूचना के बाद पकड़ा गया
इस महीने पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अवैध बांग्लादेशी नागरिक ट्रांसजेंडर के रूप में disguise कर के भीख मांग रहे हैं. वे ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगते थे, ताकि किसी को उन पर संदेह न हो. इस खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने कुछ दिनों तक उनकी गतिविधियों पर नजर रखी. इसके परिणामस्वरूप, उन्हें पुख्ता जानकारी मिली कि ऐसे तीन लोग आजादपुर नई सब्जी मंडी के पास मौजूद हैं.
सौरभ भारद्वाज की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली ACB ने FIR दर्ज करने की मांगी इजाजत
तीनों अवैध रूप से भारत में हुए दाखिल
पुलिस ने जानकारी दी कि कार्रवाई के तुरंत बाद टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे एजेंटों के माध्यम से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किए. तीनों ने कमजोर सीमाओं का उपयोग करते हुए भारत में प्रवेश किया और फिर ट्रेन से दिल्ली पहुंचे. पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि वे सभी पुरुष हैं, जिन्होंने महिला की तरह दिखने के लिए अपने सीने को कुछ वस्तुओं से उभारा था.
पुलिस ने जानकारी दी है कि तीनों व्यक्तियों को आगे की कार्रवाई के लिए एफआरआरओ, आरकेपुरम, नई दिल्ली को सौंप दिया गया है. उनके बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि मामले की जांच अभी भी जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक