जयपुर। भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की सीमा से सटे जिलों में रेल सेवा प्रभावित हुई है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में चलने वाली कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द, पूरी तरह रद्द, रीशेड्यूल और मार्ग में रेगुलेट करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय सुरक्षा कारणों और ब्लैकआउट जैसी स्थितियों को देखते हुए एहतियातन लिया गया है.

पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिले जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व गंगानगर ‘अलर्ट’ पर हैं. इन जिलों में ‘ब्लैकआउट’ के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ‘ब्लैकआउट’ और आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं, तो कई अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे में भगत की कोठी-बाड़मेर, बाड़मेर-भगत की कोठी, मुनाबाव–बाड़मेर व बाड़मेर-मुनाबाव रेल सेवा नौ मई को रद्द रहेगी. इसी तरह, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेल सेवा जोधपुर से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही. कई और रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m