सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. जिले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दो बच्चों की मां से एक युवती विवाह करने की जिद कर रही है. मामला मड़िहान कोतवाली के एक गांव का है. युवती के परिवार वाले आपत्ति जता रहे हैं. थाने पर दोनों के पहुंचने पर युवती के परिवारजनों के बीच पुलिस पंचायत कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘गर्मी आ गई, आधार कार्ड चेक करने के बाद ही…’, BJP नेता का विवादित पोस्ट, जानिए ऐसा क्या लिख दिया कि दर्ज हुई FIR
यूपी में कहीं दमाद ने सास की शादी तो कहीं समधी ने समधनी से तो कही दादी ने पोते से शादी की है. अब मिर्जापुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां दो बच्चों की मां के साथ एक लड़की विवाह करने की जिद कर रही है. पूरा मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के कुंदरुफ गांव का है. लड़की के परिवार वाले आपत्ति जता रहे हैं. बताया जा रहा है मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के कुंदरुफ गांव की रहने वाली राधिका अक्सर अपने जीजा संदीप के घर सोनभद्र जनपद के घोरावल आती जाती थी. वहीं पड़ोस में रहने वाली दो बच्चों की मां अनीता से उसकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में गहरा लगाव हो गया. बुधवार को दोनों अचानक घर से लापता हो गईं तो राधिका के परिवार ने तलाश करते हुए पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें- ‘हमें गर्व है आप सभी पर’, LoC जाने के लिए निकले जवानों का ढाबे में लोगों ने किया स्वागत, VIDEO देखकर गदगद हो जाएगा दिल
मड़िहान पुलिस ने राधिका के भाई की तहरीर पर दोनों को बरामद कर लिया. दोनों ने मड़िहान पुलिस को बताया कि हम विवाह कर रहना चाहते हैं. वहीं राधिका के भाई सुरेंद्र ने तहरीर में आरोप लगाया है कि अनीता उसकी बहन को बहला-फुसलाकर उसका जीवन बर्बाद करने की कोशिश कर रही है. जबकि, राधा-अनीता एक साथ जीने मरने की जिद पर पुलिस के सामने अड़े हुए हैं. अनीता के दो छोटे बच्चे हैं, एक दो साल का बेटा और एक छह महीने का है. पति के छोड़ने के बाद मायके में रहती थी. आर्केस्ट्रा में काम करती हैं. वहीं राधिका अपने जीजा के घर आती जाती थी. इस दौरान दोनों एक-दूसरे से मिलना जुलना शुरू किया और मुलाकात शादी तक पहुंची.
इसे भी पढ़ें- अनजान नंबर से मैसेज आए तो सावधान! ठग ने ताज समूह के GM को लगाया मोटा चूना, ऐसे ऐंठे 3.2 करोड़ रुपए
मड़िहान थाना प्रभारी बली मौर्य ने बताया कि दोनों एक साथ रहने की जिद कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. राधिका को दस्तावेजों के साथ कल थाने बुलाया गया है. पुलिस पूरे मामले की कानूनी दृष्टिकोण से जांच कर कार्रवाई करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें