हिंदुस्तान-पाकिस्तान युद्ध के बीच पंजाब से अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं. इन सबके बीच लोगों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपील की है कि लोग घबराएं नहीं और न ही किसी तरह की चिंता करें. उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं है. साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दें.
सीएम मान ने कहा कि अगर कहीं भी मिसाइल या ड्रोन गिरता है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस या आर्मी को दें. अपनी जान जोखिम में डालकर वहां न जाएं, क्योंकि कई बार मिसाइल के टुकड़े देखने के दौरान उनके पार्ट सक्रिय हो सकते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है.
सीएम मान ने आगे कहा कि पाकिस्तान पहले रात में ड्रोन और मिसाइल से हमले कर रहा था, लेकिन अब वह दिन में भी हमले करने लगा है. लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है. हमारी आर्मी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
Also Read This:
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
