एस आर रघुवंशी, गुना। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध की वजह से देशभर में अलर्ट है। पड़ोसी देश की ओर से हर किए जा रहे ड्रोन के हमले का हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हालांकि सीमा पर डटे जवानों की हर किसी को चिंता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से उनकी सुरक्षा और सलामती के लिए गुना के हनुमान मंदिर में आज बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा और देश के वीर जवानों के लिए वीरों के वीर हनुमान से प्रार्थना की। 

देशभक्ति के नारों से गूंज उठा मंदिर 

लोगों ने भारतीय सेना का साहस और पराक्रम बनाए रखने और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की प्रार्थना की। जिससे वह भविष्य में ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। हनुमान चालीसा पाठ के बाद मंदिर परिसर “टेकरी सरकार की जय”, “भारत माता की जय” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। वहां मौजूद लोगों का जोश और देशभक्ति देखते ही बन रहा था।

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे पाकिस्तान में बैठे 5 आतंकी

पहलगाम घटना के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान के जिन आतंकवादियों को मार गिराया था, उसका नाम सामने आ गया है। सेना के एयर स्ट्राइक में 5 बड़े आतंकी मारे गए थे। इनमें मुदस्सर खादियान, खालिद, हाफिज जमील, यूसुफ अजहर और हसन खान का नाम शामिल हैं।

जैसलमेर में मिली मिलाइलनुमा चीज

जैसलमेर के भणियाणा में मिसाइल जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु मिली है। सांकड़ा थाना पुलिस और जैमला के सरपंच अमानाराम मौके पर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। जानकारी के मुताबिक ये मिसाइलनुमा चीज मंजूरदीन के घर के आंगन में गिरी, जिससे आसपास की तारबंदी क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना सुबह-सुबह हुए विस्फोटों के बाद हुई। न्यूज ऐजेंसी के मुताबिक बाड़मेर में भी पुलिस ने मिसाइल का मलबा बरामद किया है। जैसलमेर और पोखरण से भी इसी तरह के टुकड़े और मलबा बरामद किया गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H