श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई सीमा पार से गोलीबारी में जान गंवाने वाले आम नागरिकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कदम सरकार की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान की ओर से की गई हालिया गोलीबारी में निर्दोष लोगों की मौत बेहद दुखद है. इस कठिन समय में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उनके दर्द को कम करने की हर संभव कोशिश कर रही है.”
चार दिनों में 20 नागरिकों की मौत
गौरतलब है कि भारतीय सेना द्वारा 7 मई को नियंत्रण रेखा के पार किए गए ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की ओर से पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामुला सेक्टरों में भारी गोलाबारी की गई. इसमें एक अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त सहित अब तक कुल 20 लोगों की जान जा चुकी है.
- बुधवार को पुंछ में 12 नागरिकों की मौत हुई थी.
- शुक्रवार को उरी और पुंछ में दो और लोगों की जान गई.
- शनिवार सुबह की फायरिंग में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सहित पांच अन्य की जान चली गई.
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक जताते हुए लिखा, “मुआवजा किसी की क्षति की भरपाई नहीं कर सकता, लेकिन यह सरकार की ओर से एकजुटता और समर्थन का प्रतीक है.”
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि पीड़ित परिवारों को अन्य आवश्यक सहायता भी समय पर उपलब्ध कराई जाएगी.