सुशील खरे, रतलाम. भारत और पाक में चल रहे युद्ध की वजह से देशभर में अलर्ट है. पुलिस ने संदिग्ध काम करने वालों पर फौरन एक्शन लेने के निर्देश दी हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के रतलाम में दूसरे के नाम पर सिम एक्टिवेट कर बेचने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स 500-500 रुपये में सिम बेचता था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर पहुंचा और उसे धर दबोचा. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.
इस कार्रवाई को माणकचौक थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि धानमंडी रानीजी के मंदिर क्षेत्र में एक युवक के बीच सड़क छत्री लगाकर दूसरों के नाम से एक्टिवेट सिम फर्जी तरीके से बेचने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीआई अनुराग यादव ने हेड कॉन्स्टेबल दिलीप रावत को सादे कपड़ों में 500 रुपये देकर सिम खरीदने भेजा. युवक ने दूसरे के नाम से एयरटेल कंपनी की एक्टिवेट सिम 500 रुपये में बेच दी.
एयरटेल, आइडिया और जिओ कंपनी की सिम बरामद
फिर क्या था, पुलिसकर्मी से उसे रंगेहाथों धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना नाम सोहेल खान बताया. साथ ही उसने अवैध रूप से लाभ कमाने के उद्देश्य से दूसरों के नाम एक्टिवेट करके सिम बेचने की बात बताई. युवक के पास से एयरटेल, आइडिया और जिओ कंपनी की सिम बरामद की गई है. इसके अलावा एयरटेल 5 जी प्लस कंपनी की बार कोड लगी इनएक्टिव 10 सिम भी मिली है.
दूसरे के नाम से सिम खरीदने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस को दो से तीन सिम ऐसी मिली है, जिसे आरोपी दूसरे के नाम पर एक्टिवेट कर बेचने की फिराक में था. आरोपी के खिलाफ धारा 318(2) बीएनएस 42(3) (c) टेलीकॉम एक्ट 2023 के तहत केस दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपी ने किन-किन व्यक्तियों के नाम पर सिम एक्टिवेट करके बेचा है, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है. जिन्होंने अवैध रूप से बिना पहचान पत्र के दूसरों के नाम से सिम खरीदी है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. सिम कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से भी पूछताछ की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें