Odisha On High Alert: जलेश्वर. ऑपरेशन सिंदूर के चलते ओडिशा में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बालासोर जिले के भोगराई ब्लॉक के अंतर्गत ओडिशा-पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित तलासरी तट और समीपवर्ती समुद्री द्वीपों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
मछली पकड़ने के लिए समुद्र में जाने वाली 8 मीटर लंबी नावों की गहन तलाशी और जांच की जा रही है. साथ ही समुद्र में स्थित सभी द्वीपों की पूरी तरह से जांच की जा रही है.
Also Read This: भुवनेश्वर हवाई अड्डे के बाहर जब्त किया गया संदिग्ध बैग

हालांकि मछली पकड़ने वाली इन नावों को ट्रैक करने की कोई विशेष तकनीकी सुविधा नहीं है, फिर भी समुद्री पुलिस और अधिकारी पानी में तैरकर स्वयं नावों की जांच कर रहे हैं.
Odisha On High Alert. इस अभियान में पुलिस बल, मत्स्य विभाग और खुफिया एजेंसियों को भी शामिल किया गया है. गौरतलब है कि तलासरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है, जबकि बांग्लादेश की दूरी यहां से मात्र 150 किलोमीटर है. सुरक्षा के मद्देनज़र तलासरी और उदयपुर क्षेत्रों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read This: लोगों को नक्सल विरोधी बैठकों में शामिल नहीं होना चाहिए : माओवादी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें