India Pakistan Tension. लखनऊ में बिजली प्रबंधन ने इमरजेंसी स्थिति के लिए ब्लैक आउट की तैयारियां कर ली हैं. बिजली विभाग आदेश मिलते ही 2 मिनट में शहर में ब्लैकआउट कर देगा. इमरजेंसी की स्थिति में 33 केवी पावर हाउस से सीधे उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी. ब्लैकआउट की कार्रवाई की जानकारी उपभोक्ताओं को वॉट्सऐप पर तुरंत मिलेगी.

बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव (India Pakistan War) बीती रात चरम पर पहुंच गया. दोनों ही देशों की तरफ से कई जगहों पर हमले किए गए. पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह (शनिवार) दावा किया है कि उसने भारत के अंदर 8 अहम सैन्य ठिकानों पर “बड़े हमले” किए हैं. इनमें पंजाब स्थित ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसलिटी, उरी का सप्लाई डिपो, राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में तैनात S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी की आर्टिलरी पोजीशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं. इधर गुजरात के कच्छ स्थित आदिपुर के रिहायशी इलाके में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए है.

इसे भी पढ़ें : India Pakistan War : बढ़ते तनाव के बीच देश में उमड़ रही जनभावनाएं, पुलिस सिपाही ने सीमा पर जाने के लिए DGP को लिखा पत्र, मांगी अनुमति

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

गुजरात के अलावा राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर जिले में रेड अलर्ट है. ड्रोन हमलों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. श्रीगंगानगर में बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है. बार्डर से सटे क्षेत्रों में किसी भी तरह के समारोह/आयोजन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाई गई है.