सतीश दुबे, डबरा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान में चल रहे युद्ध की वजह से सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। तनाव के माहौल के चलते केंद्रीय, अर्धसैनिक और रिजर्व बलों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई है। ऐसे में ग्वालियर सीआरपीएफ कैंप में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे सीआरपीएफ के एक आरक्षक के साथ लूट की वारदात सामने आई है। हथियारबंद बदमाशों ने CRPF आरक्षक से कट्टे की नोंक पर सोने की अंगूठी समेत कैश छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना आंतरी थाना क्षेत्र की है। 

CRPF जवान से कट्टे की नोंक पर लूट

दरअसल, सीआरपीएफ जवान पवन कुमार सीआरपीएफ पनिहार की 41 वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। डबरा में उनका निवास है। उन्होंने बताया कि छुट्टी कैंसिल होने के कारण वे डबरा से पनिहार अपने कैंप पर ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। तभी अपाचे मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोक कर देसी कट्टा दिखा कर उनकी सोने की अंगूठी और सोने का पेंडल छीन लिया। साथ ही जेब से करीब 9 हजार रुपए निकाल लिए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

CRPF जवान ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस मामले के सामने आने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ आरक्षक की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H