पाकिस्तान भारत को लेकर कई तरह के झूठे दावे कर रहा है. भारत भी इन दावों की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसके बाद भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव में झूठे दावे और फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट किए जा रहे हैं. इनसे भी निपटा जा रहा है. पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया कि भारत ने अफगानिस्तान में हमले किए हैं. पाकिस्तान के इस दावे को अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने खारिज किया कर दिया है.

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी कहा है कि अफगानिस्तान पर भारतीय हमले की बात कर पाकिस्तान अफवाह फैला रहा है. सब लोग जानते ही हैं कि अफगानिस्तान पर हमला कौन करता है. इन सब दावों के बीच अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारजमी ने हुर्रियत रेडियो से बातचीत में भारत की तरफ से अफगानिस्तान की जमीन पर मिसाइल हमले को लेकर पाकिस्तान के दावे को सख्ती से खारिज कर दिया है. ख्वारजमी ने कहा कि इस तरह की किसी भी बात में कोई सच्चाई नहीं है.

इससे पहले पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि भारत की तरफ से किए गए मिसाइल हमलों में अफगानिस्तान की जमीन को भी निशाना बनाया गया है. इस दौरान भी भारत के विदेश मंत्रालय ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि अफगान जनता अब अपने दोस्तों और दुश्मनों को भली-भांति पहचानती है और जानती है कि अफगानिस्तान की जमीन का बार-बार उल्लंघन कौन देश कर रहा है.

अफगानिस्तान को भड़काना चाहता है पाकिस्तान

पाकिस्तान भारत को लेकर कई तरह के झूठे दावे कर रहा है. इन अफवाहों को फैलाने में खुद पाकिस्तान के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री शामिल हैं. भारत की तरफ से मिल रहे मुंहतोड़ जवाब में पाकिस्तान अफगानिस्तान को भड़काना चाहता है. हालांकि उसकी ये चालाकी किसी काम नहीं आ रही है. पाकिस्तान की तरफ से अफगानिस्तान पर कई बार एयर स्ट्राइक की गई है, भारत ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हमलों की उस समय निंदा भी की थी.