नई दिल्ली। युद्ध के मुहाने पर खड़े भारत और पाकिस्तान सीज फायर के लिए तैयार हैं. यह बात कोई और नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर बताई है.
Donald j. Trump @realDonaldTrump आईडी से जारी पोस्ट में बताया कि रात को अमेरिकी की मध्यस्थता में हुई लंबी वार्ता के बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से और तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. कॉमन सेंस और महान बुद्धिमता के लिए दोनों देशों को बधाई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट के बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशहाक डार ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सीजफायर की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान अपनी सार्वभौमिकता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बगैर हमेशा से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का पक्षधर रहा है.