मेरठ. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां 3 सवार युवकों को ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में 2 बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- योगी जी तो यही होगा आपके राज में! मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार, मजूदरों की लग रही फर्जी हाजिरी, आखिर कौन मार रहा गरीबों का हक?
बता दें कि घटना भलसौना पुल के निकट जटपुरा गांव में घटी है. जहां कुछ दोस्त बाइक से हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही 2 बाइक सवार बीच सड़क पर जा गिरे और ट्रक के नीचे आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें- ‘कब्र तुम्हारी खोदी है, दिल्ली की गद्दी पे जो बैठा है…,’BJP कार्यालय के बाहर लगा एक और पोस्टर, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लिखी गई है ये बात…
वहीं पीछे से दूसरी बाइक में आ रहे 2 दोस्तों ने शोर मचाया. जिसके बाद ट्रक चालक ने वाहन रोका. उसके बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान सोनू (24) और दिनेश (20) के रूप में हुई है. पुलिस ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें