बिहार के औरंगाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां हसपुरा थाना क्षेत्र में देवर ने नवविवाहित भाभी के साथ जबरन रेप किया. वहीं जब नवविवाहित महिला ने इसका विरोध किया तो उसके देवर ने कहा कि तुम्हारा पति नपुंसक है. देवर की यह बात सुनते ही नवविवाहिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला ने मामले की जानकारी अपने मायके में दी है. साथ ही थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पूरा मामला हसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक नवविहाहिता ने थाने में शिकायती पत्र में बताया कि मैं पटना जिले की रहने वाली हूं. मेरी शादी हिंदू धर्म के अनुसार, हसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबोध सिंह के साथ इसी साल 20 अप्रैल को हुई थी. शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद अपने ससुराल आई तो रात्रि में मेरे पति से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा. लेकिन थके होने के कारण उन्होंने मना कर दिया.

देवर ने जबरन किया भाभी संग दुष्कर्म

महिला के मुताबिक, शादी के दूसरे दिन भी हमारे साथ इसी तरह की हरकत की गई. इस बीच तीसरे दिन जब मैं रात में कमरे में थी तो मझिला देवर निकू कुमार ने हमारे साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की. वहीं तीसरे देवर मनीष कुमार ने हमारे साथ जबरन दुष्कर्म किया और जब विरोध किया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा पति नपुंसक है. इसके बाद हमने की जानकारी अपने मायके वालों को दी.

मामले को लेकर दारोगा सरस्वती कुमारी ने कहा कि पीड़िता शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही हैं. साथ ही तीनों लोग घर छोड़कर फरार हैं. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan War: युद्ध के दौरान लालू यादव की दोनों बेटियों ने पाकिस्तान को ललकारा, रोहिणी और मीसा ने कुछ इस तरह बढ़ाया भारतीय सेना का हौसला